Introduction
महाविद्यालय से संबंधित विश्वविद्यालय का परिचय
मध्यप्रदेश शासन द्वारा 6 सितम्बर 1988 में स्थापित यह शासकीय इन्द्रावती महाविद्यालय, भोपालपटनम, जिला-बस्तर के नाम से जाना जाता था। सत्र 1988 में इस महाविद्यालय को शासन द्वारा पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के अन्तर्गत महाविद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया। बस्तर भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ का एक जिला है। जिले का प्रशासनिक मुख्यालय जगदलपुर है। यहां की कुल आबादी का लगभग 70ः भाग जनजातीय है। 01 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ प्रदेश की स्थापना के पश्चात् इस महाविद्याालय को शासन द्वारा पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से बस्तर विश्वविद्यालय 02 सितम्बर 2008 को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के अन्तर्गत रूपांतरित किया गया। वर्तमान में यह महाविद्यालय छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थापित शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर से संबद्ध है।

महाविद्यालय का स्वर्णिम सफर एक दृष्टि में
इन्द्रावती नदी को बस्तर की जीवनदायिनी नदी कहा जाता है। यह नदी दक्षिण भारत की सबसे बडी नदी गोदावरी की सहायक नदी भद्राकाली के पास संगम बनाती है। भोपालपटनम नगर इन्द्रावती नदी के किनारे होने के कारण एवं इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान बीजापुर में उपस्थित है।
इन्द्रावती नदी एवं इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान के कारण इस महाविद्यालय का नामकरणसन् 1988 में शासकीय इन्द्रावती महाविद्यालय, भोपालपटनम, बीजापुर रखा गया।
तब से लेकर आज तक यह महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। यह महाविद्यालय छत्तीसगढ़ प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र एवं सुदूर नक्सली प्रभावित ग्रामिण पिछडा बाहुल्य क्षेत्र पर स्थित रहते हुऐ उच्च शिक्षा प्रदान करने की दिशा में सतत् प्रयत्नशील है।


Front Introduction

शासकीय इन्द्रावती महाविद्यालय भोपलपटनम, बीजापुर की स्थापना सन् 1988 में की गई थी। तब से लेकर आज तक यह महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। यह महाविद्यालय छतीसगढ़ प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं सुदुर नक्सल प्रभावित ग्रामीण पिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र पर स्थित रहते हुए उच्च शिक्षा प्रदान करने की दिशा में सतत प्रयत्नशील है ।

महाविद्यालय में कला एवं विज्ञानं संकाय की स्नातक कक्षाएं संचालित की जा रही है। महावियालय के पास वृहद् एवं व्यवस्थित ग्रंथालय है जिसमे 20,000 से अधिक पुस्तकें उपलब्ध है इसके साथ ही 3 स्मार्ट क्लास रूम तथा 20 कंप्यूटर के साथ कंप्यूटर लैब भी है। उन्नत प्रयोगशालाओं में ओवर हेड प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्यापन कराया जाता है। क्रीड़ा के क्षेत्र में मल्टी जिम स्टेशन, ट्रेड मील , बास्केट बॉल कोट जैसी समस्त सुविधाएँ उपलब्ध है।