Principal Message

प्राचार्य की कलम से ...............

सम्माननीय अभिभावकगण एवं प्रिय छात्र – छात्राओं


  • नये शिक्षण सत्र 2023-24 के आरंभ होने पर आपसभी को मेरी शुभकामनाऐं।

  • महाविद्यालय परिवार के मुखिया के रूप मेंइस महाविद्यालय में प्रवेश प्रिय छात्र-छात्राओं का शासकीय इन्द्रावती महाविद्यालय, भोपालपटनम, बीजापुर (छ.ग.) आपसभी का स्वागत करता है।

  •  ग्रामीण अंचल के इस महाविद्यालय का आपके द्वाराउच्च शिक्षा के लिए चयन करना बडे गर्व की बात है।

  • जीवन मूल्यों के साथ शैक्षणिक स्तर कोउच्चतर बनाने में महाविद्यालय परिवार हर संभव प्रयास करेगा।

  • हम अध्ययन अध्यापन की उत्तम व्यवस्था केसाथ छात्र-छात्राओं के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में हर संभव मदद करेंगे। 

 





सम्मानीय अमहाविद्यालय में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की स्नातक कक्षाऐं तथा एम.ए. राजनीति विज्ञान की स्नातकोत्तर कक्षाऐं संचालित की जा रही है। महाविद्यालय के पास वृहद् एवं व्यवस्थित ग्रंथालय है, जिसमें 22000 से अधिक पुस्तकें उपलब्ध है। इसके साथ ही 03 स्मार्ट क्लास रूम तथा कम्प्यूटर लैब भी है। उन्नत प्रयोगशालाओं में ओवर हेड पोजेक्टर के माध्यम से अध्यापन कराया जाता है। क्रीड़ा के क्षेत्र में मल्टी जीम स्टेशन, ट्रेडमील, बाॅस्केटबाल कोट जैसी समस्त सुविधाऐं उपलब्ध हैं। छात्र-छात्राऐं अपनी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित महाविद्यालयीन समिति से संपर्क कर सकते हैं।


  • हम अध्ययन अध्यापन की उतम व्यवस्था के साथ छात्र दृ छात्राओ के सम्पूर्ण व्यतित्व विकास में हरसंभव मदद करेगे द्य

  • हम राष्ट्रीय सेवा योजनाए रेडक्रॉस के साथ राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने का हरसंभव प्रयास करेगे द्य

  • छात्र. छात्राएं अपनी समस्याओ के समाधान हेतु सम्बंधित महाविधलायींन समिति से संपर्क कर सकते है 

आप सभी को उज्जवल भविष्य एवं नये शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएँ................

 

 

 

डॉ. ए.के. दीक्षित

      प्राचार्य